पुलिस ने नक्सलियों के छिपाये हथियारों का जखीरा किया बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस को भाकपा माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से छिपाकर रखे गये निमियाघाट थाना क्षेत्र के पारसनाथ के तराई वाले इलाके में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बरामद किए गए हथियारों में जिन्दा कारतूस, डेटोनेटर, मैगजीन पाउच, स्टील कंटेनर सहित काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। बताया गया कि गुप्त सूचना के आघार पर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह और एसडी त्रिपाठी, सीआरपीएफ-154 बटालियन के कमांंडेंट को गुप्त सूचना मिली कि पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र के तराई पर स्थित खुखरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जोकाई नाला और निमियाघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिरूआबेड़ा के आस-पास नक्सली गतिविधि है।

सूचना के सत्यापन पर पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार और डिप्टी कमांंडेंट, सीआपीएफ अमित कुमार झा कोबरा-203 बटालियन के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिरुआबेड़ा और जोकाई नाला में छापेमारी की गई। लेकिन कोई नक्सली नहीं पाया गया, अभियान के दौरान उक्त दोनों स्थान पर साथ गई बीडीडीएस टीम ने सर्च किये जाने पर उक्त स्थान के आस-पास से तलाशी के कम में उक्त आग्नेयस्त्र बरामद हुआ, जो वहां छिपा कर रखा गया था

Spread the love