पुलिस ने टीएसपीसी के तीन उग्रवादी को हथियार व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

360° Ek Sandesh Live

अजय राज

प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर पुलिस ने एक बार फिर उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ तीन उग्रवादियों को दुल्की नदी के पास से अपराध की योजना बनाते मौके से धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों में पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बरसताइसा गांव निवासी विकास कुमार यादव, छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव निवासी गुड्डू यादव तथा पाटन थाना क्षेत्र के सिकीमेराल गांव निवासी तस्लीम अंसारी का नाम शामिल है। एसपी विकास कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी टीएसपीसी कमांडर गौतम जी व नगीना उर्फ डाक्टर के लिए काम करते थे।इनके पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक सिक्सर, पांच जिंदा कारतूस व दो सुतरी बंम बरामद किया गया है। उग्रवादियों के घर पकड़ में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक जुबैल गुडिया,प्रेम कुमार सांगा,रंजित कुमार सहित प्रतापपुर थाना सशस्त्र बल व होम गार्ड के जवान शामिल थे।