Eksandeshlive Desk
कटकमदाग/हजारीबाग: पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ हथियारबंद अपराधी बाइक पर सवार होकर कटकमदाग थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (मु०) के नेतृत्व में कटकमदाग थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बल ने महुडर और विष्णुपुरी रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियों को पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया। तत्पश्चात तीन अपराधियों मनीष राणा उर्फ मनीष कुमार (23 वर्ष, कटकमदाग), दीपक कुमार उर्फ दीपक कुमार गुप्ता (25 वर्ष, बेलर गड़ा) और अमन कुमार उर्फ पवन सिंह (23 वर्ष, सुकरीगढ़ा बमनीडीह, रामगढ़) को पकड़ लिया गया। एक अन्य आरोपी, अभिनाश कुमार, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने खीरगाँव पेट्रोल पंप के कर्मी से लूट की योजना को स्वीकार किया। तलाशी में मनीष कुमार से एक देशी लोडेड पिस्टल और 2 जिन्दा गोलियां, दीपक कुमार से 3 जिन्दा गोलियां और एक अपाचे मोटरसाइकिल, अमन कुमार से एक देशी लोडेड पिस्टल, एक लोडेड मैगजीन, 35,000 रुपये नकद और एक ओप्पो रेनो मोबाइल बरामद हुआ। इसके अलावा एक एप्पल मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने बताया कि अमन कुमार का पहले भी राजरप्पा थाना में आपराधिक मामला दर्ज है, जबकि दीपक कुमार पर बरही थाना में हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर अपराध का मामला दर्ज है। छापामारी दल में पुनिशाहिद रजा, प्रमोद कुमार राय, पंकज कुमार, निशांत केरकेट्टा, विक्की ठाकुर, चित्तरंजन कुमार, विट्टी रजक और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई करने पर अपनी टीम की सराहना की।