पुलिस ने तीन युवकों को हथियारों के साथ धर दबोचा

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बोकारो : सेक्टर तीन थाना क्षेत्र में गुटबाजी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बोकारो पुलिस ने एक बड़ी घटना को होने से पहले ही टाल दिया। एसपी हरविंदर सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को हथियारों के साथ धर दबोचा।पुलिस ने सेक्टर 3 से मनु राय उर्फ मनु भूमिहार और हर्षित कुमार को हथियार के साथ दोनों को थाना लाने के बाद, बाइक से आए एक अन्य सहयोगी को भी थाना के मुंशी विजय कुमार ने दौड़कर पकड़ लिया। उसकी पहचान मुकुल ठाकुर के रूप में हुई है। मुकुल के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक धारदार भुजाली बरामद की गई है। साथ ही उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मनु राय के खिलाफ बीएस सिटी थाना में पहले से तीन अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों युवक सेक्टर तीन क्षेत्र में गुटबाजी को लेकर किसी विरोधी गुट के साथ मारपीट की योजना बना रहे थे।पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक संभावित आपराधिक घटना को टाल दिया गया।