पिपरवार क्षेत्र के आईआरबी-3 कैंप और पिपरवार थाना में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस
Eksandeshlive Desk
पिपरवार: पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर पिपरवार क्षेत्र के आईआरबी 3 कैंप परिसर में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसकी शुरुआत डीएसपी आर टोप्पो ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ किया। ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में चीनी सेना के द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए थे। जिसको लेकर ही 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। जिसमें ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाता है। इस वर्ष झारखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी और सिपाही गौतम कुमार के चाईबासा नक्सली हमले में शहीद होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर डीएसपी रेजनियस टोप्पो, सब इंस्पेक्टर परेश मरांडी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के सुशील कुमार पांडेय, जितेंद्र शुक्ला, संजय यादव, कन्हैया कुमार, राजेंद्र उरांव, मनीष कुमार, कमलेश कुमार, पवन कुमार, गौतम पासवान, लक्ष्मी कुमारी, अनिता बानो समेत अन्य जवान उपस्थित थे।