SUNIL
साहिबगंज: पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन कॉलोनी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक गोपनीय कार्यालय मे आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने अब तक की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली तथा कार्यों में और तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि कॉलोनी से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपादित किए जाएं। बैठक में भू अर्जन से संबंधित प्रक्रियाओं, प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की स्थिति, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, लंबित मामलों के निष्पादन तथा फील्ड स्तर पर टीमों के कार्यों की समीक्षा की गई। स्पष्ट निर्देश दिया कि पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी तथा सभी अधिकारी निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करें। बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर दास सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
