पुरोहित ईश्वर एवं समाज के द्वारा चुने गए सर्वश्रेष्ठ जन तथा सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी होते हैं : नमन बिक्सल कोनगाडी

Religious States

Eksandeshlive Desk
कोलेबिरा : प्रखंड अंतर्गत अधरमा के कोरकोटोली में पावन पुरोहित अभिषेक कार्यक्रम में विधायक अपनी धर्मपत्नी के साथ तथा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मण्डल उपस्थित रहे तथा फादर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी अघरमा पंचायत अंतर्गत अघरमा पल्ली के कोरकोटोली में एसडीबी फादर राजेश डुंगडुंग के पवन पुरोहित अभिषेक में पत्थर अतिथि शामिल हुए तथा आगे भविष्य की समाज सेवा के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी
विधायक ने कहा हमारे फादर गण सिस्टर गण धर्म अगवे प्रचारक एवं पादरी गण हमारे समाज के लिए अपने जीवन को त्याग तपस्या तथा कुर्बान कर सभी लोगों को सेवाएं देते आ रहे हैं कोई हमारे समाज के अच्छे शिक्षक के रूप में भी सेवा देते आ रहे हैं सभी जाति धर्म के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का काम करते आए हैं
पवन फादर अभिषेक कार्यक्रम में प्रोविंशियल फादर शोए नोवाश प्रोविंशियल मनी परमबन डेविस
फादर पोनथोकन बॉस्को सेल्सियस प्रोविंस न्यू दिल्ली रेक्टर कम्युनिटी हटिया रेक्टर कम्युनिटी जबलपुर रेक्टर कम्युनिटी गुमला रेक्टर कम्युनिटी कोलेबिरा रेक्टर कम्युनिटी झारसुगुड़ा सेल्सियस सिस्टर केजेसी कम्युनिटी बेंगलुरु डॉन बॉस्को फादर्स जमटोली फादर ज्योतिष आदि कम्युनिटी उपस्थित रहे
कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल में प्रखंड विधायक अध्यक्ष सह प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाडी अमृत डुंगडुंग पीटर डुंगडुंग अघरमा जगजीत केरकेट्टा पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे

Spread the love