पुस्तक मेला में किताब की भरमार, पुस्तक विक्रेता कर रहे ग्राहक का इंतिजार

360° Ek Sandesh Live

रांची : सहित्य प्रेमियों , प्रतियोगिता परीक्षाएं व स्कूल- कॉलेज और धार्मिक प्रवितृयों के लिए राजधानी के जिला स्कूल मैंदान में दस दिवसीय राष्टÑीय पुस्तक मेला का आयोजन हुआ । इसमे दो हजार से अधिक लेखकों, सहित्यकार की किताबे और नोवेल की अच्छी प्रकाशन और डिस्ट्रीब्यूशन का स्टॉल लगा है। पुस्तक प्रेमी अधिक से अधिक किताबे खरीद सके इसके लिए दिल्ली से आये प्रकाशक 20 से 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया है। दिल्ली के रीतेश बुक ऐजेंसी के मालिक राजेश ओ­ाा ने बताया कि मेले में पुस्तक प्रेमी प्रत्येक साल की भांति इस बार कम दिख रहे है। उन्होंने बताया कि इस दस दिवसीय मेला में कुछ ऐसे भी दिन रहे जिस दिन एक भी पुस्तक ब्रिकी नहीं हुआ है । इस मेला में दो हजार टाइटल का किताब बेचने आये थे जबकि सात दिनों में सिर्फ पांच हजार ही बिक्री हुआ है। दिल्ली से रांची अवागमन में करीब डेढ़ लाख रूपये खर्च हुआ है। दो लाख तक की किताबे बिक्री होने का असार था। समय इंडिया दिल्ली के चंद्र भूषण ने बताया कि अब विदेशों जापान व आस्ट्रेलिया में पुस्तकों का पढ़ने का प्रचलन वहा के सरकार जोर दे रही है । उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया के कारण भी लोग किताब नही खरीद रहे है । अब सबकुछ मोबाइल व लेपटॉप में ही उपलब्ध हो गया है । उन्होंने बताया कि आने वाले समय में किताबो के पढ़ने का महत्व बढ़ जाएगा । इसके लिए सरकार को आगे आना होगा । उन्होंने बताया कि इस समय शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहती है। क्र्राउन पब्लिक प्रकाशन के कर्मचारियों ने बताया कि पुस्तक मेला में 70 से 90 किताब की स्टॉल लगनी थी लेकिन नेशनल पुस्तक ऐजेंसियों की कमी दिख रही है मैट्रिक व इंटर की परीक्षा भी सामने है जिसके चलते भी युवा वर्ग के लोग कम दिख रहे है ।