Eksandeshlive Desk
धनबाद : बीसीसीएल के पुटकी बलिहारी क्षेत्र अंतर्गत भागाबांध कोलियरी के 17नम्बर में आउटसोर्सिंग कंपनी ईगल इंफ्रा के इंक्लाइन ओपनिंग साइट में जमीन पर फेंसिग के काम को बंद कराने पहुचें ग्रामीणों तथा काम चालू कराने वाले स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के ग्रामीण जख्मी हो गए। हालांकि पुलिस व सुरक्षा बल की उपस्थिति से मामला नियंत्रण में हैं। इस झडप में नशामुक्ति संघ के सुंदरी देवी भी आंशिक रूप से जख्मी हो गई है।
घटना के संबंध में यशोदा देवी द्वारा स्थानीय भागाबांध ओपी में लिखित शिकायत कर मारपीट करने तथा छेडखानी व छिनतयी की आरोप लगाया गया। इस संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बाहरी ग्रामिणों द्वारा अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए बीसीसीएल के जमीन पर फेंसिग के काम में बाधा खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे स्थानीय ग्रामीण एवं रैयत के द्वारा विफल कर दिया गया हैं। यहाँ के स्थानीय ग्रामीण व रैयत को कंपनी ने रोजगार उपलब्ध करा दिया गया हैं वे कंपनी के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। बाहरी ग्रामीण द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह बेबुनियाद हैं।