Eksandeshlive Desk
कोडरमा : जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत सौतेले पिता के जरिये पुत्री के साथ मारपीट और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत थाने में नाबालिग के पिता रंजीत कुमार पर दुष्कर्म और मारपीट करने का आरोप लगा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि गत आठ फरवरी को सौतेले पिता द्वारा नाबालिग बेटी के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था। इसको लेकर पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि 2016 में उनके पहले पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद बच्ची की बेहतर परवरिश के लिए उन्होंने दूसरी शादी की थी। दूसरी शादी से उन्हें एक पुत्र और एक पुत्री भी हुई, लेकिन उनके दूसरे पति की बुरी नजर 15 वर्षीय सौतेली बेटी पर पड़ने लगी। करीब डेढ़ साल पहले जब बेटी ने मां से यौन शोषण की शिकायत की तो समाज की लोक-लाज के कारण मां ने बेटी को नानी के घर भेज दिया। हालांकि, कुछ दिन पहले आरोपी सौतेला पिता बेटी को जबरन नानी के घर से वापस ले आया और फिर से उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। पीड़िता ने दोबारा शिकायत किए जाने पर मां ने इस बार बाल संरक्षण इकाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद डोमचांच पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।