प्वाइंट्स मैन के लिए भी टू नाईट रोस्टर लागू किया जाए – ईसीआरकेयू

Politics States

Eksandeshlive Desk

धनबाद : ईस्ट सेंटर्ल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा काफी समय से स्टेशन मास्टर के सघन प्रकृति के रेल सेवा को ध्यान में रखते हुए टू नाइट रोस्टर की मांग की जा रही थी । ईसीआरकेयू इस मांग को मंडलीय स्तर पर ही नहीं बल्कि महाप्रबंधक स्थाई वार्ता तंत्र के माध्यम से भी इसे लागू करने के लिए प्रयास कर रहा था। अब जाकर यूनियन के लगातार प्रयास को सफलता मिली है। रेलवे प्रशासन पर इसे लागू करने के बढ़ते दबाव के कारण सभी मंडलों को मुख्यालय से यह निर्देशित किया गया है कि टू नाइट रोस्टर को नियमानुसार कार्मिक विभाग द्वारा बनवाकर और स्वीकृति प्रदान करते हुए सभी स्टेशनों पर लागू किया जाए ।
उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याउद्दीन ने जानकारी दी कि विभिन्न स्टेशनों पर अपने दौरे के दौरान स्टेशन मास्टर्स ने यूनियन के समक्ष टू नाईट रोस्टर लागू करवाने की बात रखी थी। अब इसको लागू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके लागू होने से स्टेशन मास्टर्स को सप्ताह भर चलने वाले रात्रि में सघन प्रकृति की रेलसेवा से उन्हें राहत मिल सकेगा और उनके शारीरिक और मानसिक स्वस्थता पर विपरीत प्रभाव से उनका बचाव हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्वाइंट्स मैन की भी कार्य प्रकृति स्टेशन मास्टर जैसा ही है और वे स्टेशन मास्टर के साथ साथ कार्य करते हैं। यह कटेगरी संरक्षा श्रेणी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ईसीआरकेयू का यह प्रयास रहेगा कि प्वाइंट्स मैन के लिए भी टू नाईट रोस्टर लागू किया जाए।
इस जानकारी से धनबाद मंडल के स्टेशन मास्टर्स एवं प्वाइंट्स मैन समुदाय ने हर्ष व्यक्त करते हुए ईसीआरकेयू नेतृत्व को धन्यवाद दिया है। ईसीआरकेयू के धनबाद मंडल के मिडिया प्रभारी एन के खवास तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा सहित बसंत दूबे, आर के सिंह,पीके सिन्हा,रूपेश कुमार,जेके साव,चंदन कुमार शुक्ला,बी के साव,बीबी सिंह,इंद्र मोहन सिंह,आर एन चोधरी, अजीत कुमार महातो,एम पी महातो,सुनील सिंह, उमेश सिंह,सी पी पांडेय सभी पदाधिकारी और स्टेशन मास्टर में अखिलेश कुमार शर्मा,डी के सिंह,अमरेंद्र कुमार शट मैन मै दीपक कुमार,राहुल कुमार चौधरी,सीतराम शामिल हे।