राहगीरों से चाकू का भय दिखाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: पुंदाग ओपी की पुलिस ने राहगीरों से चाकू का भय दिखाकर मोबाईल छिनताई और रूपया लूटपाट करने में आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मो० फैज उर्फ साहिल और समीन खान शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से छिनतई के तीन मोबाईल बरामद किया।
पुन्दाग ओपी प्रभारी दीपक नारायण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि
कुछ लोगों द्वारा आवागमन कर रहे कुछ व्यक्तियों को चाकु का भय दिखाकर मोबाईल छिनतई/रुपया लूटपाट किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि वहां के स्थानीय व्यक्तियों द्वारा एक अपराधी को पकड़ा गया है। जिसका नाम पूछने पर मो० फैज उर्फ साहिल निवासी पुन्दाग के दीपाटोली को पुन्दाग ओपी लाया गया। जिसके पास से छिनतई के 01 मोबाईल बरामद किया गया एवं उससे पूछने पर 02 अन्य व्यक्तियों के संलिप्तता होने की बात बताई गई।
गिरफ्तार फैज के निशानदेही पर छापामारी कर एक अन्य अभियुक्त समीर खान निवासी नगड़ी के नगड़ी बासजुड़ को पकड़ा गया, जिसके पास से लुटा हुआ 02 मोबाईल एंव घटना पर प्रयोग किया गया 01 चाकु को जप्त किया गया। दोनोें अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Spread the love