राहुल दुबे गैंग के 10 अपराधी गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Crime

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : पुलिस ने उरीमारी थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर 2025 को हुई फायरिंग कांड का सफल उद्भेदन करते हुए कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। एसपी अंजनी अंजन ने इस संबंध में गुरुवार काे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर काे तड़के सुबह उरीमारी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की थी, इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। बाद में इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह की ओर से लिए जाने की बात सामने आई थी। घटना काे लेकर उरीमारी ओपी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सदर अमित आनंद के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था। जांच टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में 7 जनवरी 2026 की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी उरीमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बघरैया फुटबॉल मैदान के पास एकत्र होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की ओर और मौके से सभी 10 अपराधियों को धर दबोचा। एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। ये झारखंड के विभिन्न जिलों में रंगदारी, फायरिंग और अन्य संगीन अपराधों में संलिप्त रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची है।

Spread the love