राहुल दुबे गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में राकेश कुमार (24) और रजनीकांत मेहता (22) शामिल है। दोनों को सदर मेदिनीनगर थाना की पुलिस ने चुकरू से पकड़ा। दोनों अपराधी सतबरवा थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। गिरफ्तार करने के बाद दोनों की मेडिकल जांच एमएमसीएच में की गई और फिर उन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जिले की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सतबरवा की ओर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए सदर थाना से एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा हाइवे पर टोल प्लाजा, चुकरु के पास निगरानी शुरू की गई। कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति डालटनगंज की ओर से आते दिखे, जिन्हें रुकने का संकेत दिया गया, परंतु दोनों पुलिस बल को चकमा देकर भागने लगे, जिन्हें तत्परता से पीछा कर पकड़ा गया। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि दोनों अपराधी राहुल दुबे गैंग के सक्रिय सदस्य हैं एवं उनके निर्देश पर चियांकी से पोलपोल में हाइवे निर्माण साइट पर गोलीबारी करने जा रहे थे। उनके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।