राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एक झलक पाने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

Politics States

Eksandeshlive Desk

मेसरा : झारखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने यात्रा की शुरुआत रामगढ़ के महात्मा गांधी चौक से की.राहुल गांधी ने इस दौरान साइकिल पर कोयला ले जा रहे युवाओं से मुलाकात की,साथ ही उन्होंने 200 किलो कोयला लदे साइकिल को चलाया.और इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.राहुल गांधी ने चुटूपालू घाटी स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी और 1857 की क्रांति के वीर शहिद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह के शहादत स्थल पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.इसके बाद ओरमांझी के इरबा स्थित दी छोटानागपुर रीजनल खादी विवर्स कोऑपरेटिव लिमिटेड ईरबा रांची में बुनकरों के साथ संवाद की.वहीं जलपान के बाद थोड़ी देर विश्राम भी किया.बाद में दोपहर करीब 2:00 बजे राहुल गांधी की यात्रा बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के नेवरी स्थित रिंग रोड गोलंबर चौक पहुंची.और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उक्त चौक से पारकर बीआईटी मेसरा चौक होते हुए सीधे राजधानी में प्रवेश कर गई.इस यात्रा के दौरान नेवरी गोलंबर चौक में हजारों लोगों की भीड़ उनकी स्वागत एवं एक झलक पाने के लिए बेताब थी.सुबह से ही सड़क के दोनों ओर लोगों का जमावड़ा लग गया था.और सबसे ज्यादा भीड़ भी नेवरी रिंग रोड गोलंबर चौक पर ही देखी गई.जहां से बंद गाड़ी में आंधी की तरह निकल गए राहुल गांधी.इस दौरान सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गये थे. 

Spread the love