राहुल गांधी ने सुखदेव भगत को संसद में उनके द्वारा प्रखर रूप से दिए गए भाषण के लिए बधाई दी

States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: विश्व आदिवासी दिवस के दिन लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष आदरणीय राहुल गांधी अनुसूचित जनजाति क्षेत्र से पहली बार के निर्वाचित हुए लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत को संसद में उनके द्वारा प्रखर रूप से दिए गए भाषण के लिए पत्र के माध्यम से बधाई दिए। राहुल गांधी ने पत्र में कहा है कि आपका भाषण वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था की जनविरोधी नीतियों का एक सशक्त प्रतिवाद था। पहली बार के सांसद बने सुखदेव भगत ने जिस प्रकार पहले ही सत्र में ही सरना धर्म कोड़, गुमला जिला को रेलवे लाइन से जोड़ने, गुमला जिला में परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का का नाम से सैनिक स्कूल खोलने के साथ-साथ बजट एवं सरकार के जधविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार ढंग से संसद में जो बात रखे हैं उससे संसदीय क्षेत्र की जनता हर्षित है की पहली बार के सांसद पहले ही सत्र में जोरदार ढंग से संसद में बातों को रखकर संसदीय क्षेत्र की जनता के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ने का काम किया है। सांसद सुखदेव भगत ने संसद में दिए गए भाषणों से प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस एवं अन्य दलों के नेताओं को भी प्रभावित करने का काम किया है। सांसद सुखदेव भगत के संसद में किए गए प्रदर्शन पर कांग्रेसी गौरवान्वित है और इसके लिए हम सभी कांग्रेसी सुखदेव भगत को बधाई देते हैं।