राहुल गांधी व तेजस्वी डेहरी के सुअरा हवाई अड्डे से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का करेंगे शुभारंभ, तैयारी पूरी

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

डेहरी आन सोन/पटना : बिहार में रोहतास जिले के डेहरी आन सोन स्थित सुअरा हवाई अड्डे से रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चार दिवसीय वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसको लेकर हवाई अड्डे पर आम सभा की तैयारी के लिए विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। यात्रा मार्ग डेहरी शहर के मुख्य मार्ग इंडिया गठबंधन के बैनर, पोस्टर व तोरण द्वार से पट गया है। राहुल गांधी, सांसद-सह-लोक सभा नेता प्रतिपक्ष सासाराम के एसपी जैन कालेज में 11.45 बजे पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग से जनसभा स्थल सुअरा हवाई अड्डा आएंगे। 12 बजे से वोटर अधिकार यात्रा सभा को संबोधित करेंगे और यात्रा को झंडी दिखा शुभारंभ करेंगे। 2:00 बजे हवाई अड्डे से वोटर अधिकार यात्रा रवाना होगी, जो शहर के अंबेडकर चौक, डेहरी बाजार, पाली रोड होते सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के बरुण में प्रवेश करेगी।

हम बिहार कि धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई : कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के अनुसार सभा स्थल पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, दक्षिण बिहार के प्रभारी और भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, कार्यक्रम प्रभारी रामकृष्ण ओझा आदि कार्यक्रम को सफल बनाने को मौजूद है। उन्होंने बताया कि हम बिहार कि धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यात्रा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद के तेजस्वी यादव, सीपीएमएल के दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के डी राजा, सीपीएम के एम ए बेबी, वीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी यात्रा में शामिल होंगे। कार्यक्रम को ले स्थल व यात्रा पर भारी संख्या में सुरक्षा को पुलिस की तौनाती की गई है। डीएम रोहतास उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार रोहतास रोशन कुमार, एएसपी अतुलेश झा, ट्रैफ़िक डीएसपी द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान हेलीपैड का निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग सहित अन्य कई आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

गिरिराज सिंह बोले-सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने बिहार आ रहे हैं राहल गांधी : केंद्रीय कपड़ा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर सवाल उठाया है। उन्होंने राहुल गांधी पर इस यात्रा के जरिए वोट बैंक की राजनीति करने और बिना सबूत वोट चोरी का शिगूफा छोड़कर राजनीतिक माहौल बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बिहार के बेगूसराय में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी खानदानी ठग हैं, वे बिहार सिर्फ नौटंकी करने वोट बैंक की राजनीति करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने का आरोप तो लगाया, लेकिन उच्चतम न्यायालय में 65 हज़ार लोगों का भी हलफनामा तक दाखिल नहीं किया। वे सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं।

Spread the love