मणिकरण पावर लिमिटेड के 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी जारी, टैक्‍स चोरी से जुड़ा है मामला

Ek Sandesh Live States

मनीकरण पावर लिमिटेड से जुड़ी पचास से अधिक कंपनियों के ठिकानों पर आज यानी 26 अप्रैल की सुबह से ही IT की रेड चल रही है. बता दें कि रेड देश के कई राज्यों में हो रही है. और इस रेड को दिल्ली आयकर की टीम लीड कर रही है.

इन जगहों पर हो रही छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार आईटी की रेड रांची की आठ जगहों पर, दिल्ली के दस ठिकानों पर, इसके अलावा कोलकाता, मुंबई, कोयंबटूर, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलुरु, वैशाली और पटना में की जा रही है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मणिकरण पावर लिमिटेड कंपनी नवजीत कलसी, जसमीत कलसी, सुमित कलसी से जुड़ी हुई है. बता दें कि इस कंपनी की शाखाएं भारत के अलावा विदेशों में भी हैं. जानकारी के अनुसार कंपनी की आस्ट्रेलिया व मेडागास्कर में लिथियम की खदान है. गुजरात में भी इसकी कंपनी है. अलग-अलग जगहों पर हो रही छापेमारी के नेतृत्व आयकर दिल्ली की टीम कर रही है. वहीं, अलग-अलग राज्यों की टीम दिल्ली आयकर विभाग की टीम का सहयोग कर रही है.

सुबह से चल रही छापेमारी

आयकर विभाग की टीम 26 अप्रैल की सुबह से ही सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू की है. वहीं, रांची के हिनू में स्प्रिंग्डेल स्कूल में भी सुबह-सुबह टीम ने दस्तक दी है. आईटी की टीम वित्तीय लेन-देन से जुड़ी दस्तावेज खंगाल रही है.