sunil Verma
रांची: राजधानी रांची का राज अस्पताल जो ाारखंड राज्य का पहला और एकमात्र आपातकालीन विभाग एनएबीएच की गुणवता मान्यता प्राप्त करने वाला अस्पताल बन गया है । इस अस्पताल पहले ही अस्पताल के लिए एनएबीएच की 5 वं संस्करण की पूर्ण मान्यता मिल चुकी है और एनएबीएच इमरजेंसी के साथ हमारा अस्पताल यह उपलब्धि हासिल करने वाला ाारखंड राज्य मे एकमात्र अस्पताल बन गया है । उक्त बातें आपातकालीन विभाग के प्रमुख चिकित्सक डॉ श्याम प्रसाद ने रांची मेन रोड स्थित राज अस्पताल में आयोजित प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ने राज अस्पताल के आपातकालीन विभाग को एनएबीएच की मान्यता दी । यह अस्पताल एनएबीएच बोर्ड के सभी मानकों का अनुपालन करता है । आपातकालीन विभाग में 10 बेड है जो मरीज की इलाज एवं देखभाल के लिए उन्नत तकनीकी,जांच, आॅक्सीजन लाइन, आवश्यक दवाएं और मरीजों की उच्च गुणवता वाली चिकित्सीय देखभाल के लिए आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित है। आपातकालीन विभाग में गंभीर बिमारियों से पीड़ित मरीजों जैसे की सड़क यातायात में दुर्घटनाग्रस्त , ब्रेन हेमरेज, दिला का दौरा के लिए यथाशीध्र इलाज किया जाता रहा है। हमारे संस्थान में ब्रेन हेमरेज के कई मरीजों का जान बचायी गयी है । वही अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ बीरेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में एनएबीएच की मान्यता भारत में गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करने के लिए उच्चतम बेंचमार्क मानक है । वही अस्पताल के सीईओ सहिल गंभीर ने कहा कि राज अस्पताल 30 वर्ष से अधिक पुराना कॉपरिट अस्पताल है। वर्तमान में 25 से अधिक चिकित्सय विभाग 8 विश्ष्टि चकित्सय सेवायें उपलब्धि है। यह संस्थान तीन वर्षो का मास्टर्स मेडिसन कार्यक्रम चला रहे है।
