Kamesh Thakur
रांची: राजेन्द्र चौक के पास रेलवे ओवर ब्रिज का काम कर रही एल एण्ड टी कनस्ट्रकशन कंपनी के लापरवाही से एक कार पर लोहे का बड़ा प्लॅक गिर जाने से कार बुरी तरह से छती ग्रस्त हो गयी। वही कार चालक बाल- बाल बचा।
पुन्दाग निवासी आशिष कुमार ने डोरण्डा थाना मे शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार को 10.30 बजे सुजाता चौक स्थित अपने आॅफिस न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी जा रहा था। जिसे ही राजेंद्र चौक की तरफ से डोरन्डा ओवर ब्रिज पर अपनी कार जेएच 02ए 5569 में बैठ पहुंचा, वहाँ पर एल&टी कन्स्ट्रकशन कंपनी के द्वारा जो रेलवे ओवर ब्रिज का काम चल रहा था। वहाँ पर ऊपर से लोहे का बड़ा सा प्लॅक मेरी गाड़ी के ऊपर गिरा। यह कन्स्ट्रकशन का काम बड़ी लापरवाही एवं बिना किसी उचित सुरक्षा के इंतेजाम के हो रहा है।
ट्रैफिक के बीच चल रहा था। गाड़ी के शीशे पूरी तरह चकना चूड़ होकर मेरे और मेरे मित्र के शरीर पर पड़ा। मेरी जान भी जा सकती थी। जब हमने वहाँ के ठेकेदार और इंजीनियर से बात की तो वो कहने लगा कि कन्स्ट्रकशन के काम में ऐसा होता है।