राजेंद्र चिकित्सा महाविद्यालय के 1969 बैच के डॉक्टरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 नवबंर से

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: राजधानी रांची के आईटीआई सब स्टैंड के पास सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉक्टरों ने कहा राजेंद्र चिकित्सा महाविद्यालय रांची के 1969 बैच के डॉक्टर 55 वर्षों के बाद पुनर्मिलन का आयोजन कर रहे हैं। इस पुनर्मिलन में इंग्लैंड,अमेरिका एवं भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों एवं शहरों के सहपाठी जिन्होंने राजेंद्र चिकित्सा महाविद्यालय की ख्याति कोने कोने तक फैलाई है वे इक्कठे होंगे। इस पुनर्मिलन तीन दिवसीस कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम का पहला दिन 30 नवबंर को डॉ.एमएन सिंह के सौजन्य से ट्यूलिप हॉस्पिटल रिंग रोड मे मिलन समारोह, 01 दिसंबर को कैपिटल हिल होटल मे सभी डॉक्टर अपने अपने विचार एवं तजुर्बा साझा करेंगे एवं
02 दिसंबर को पतरातु डैम मे पिकनिक एवं खुशियां मनाएगें।
इस पुनर्मिलन से हम सभी डॉक्टरों के मिलनसारिता का एक मिशाइल कायम होगीं।
प्रेसवार्ता मे डॉ. यूएस वर्मा,डॉ. त्रिलोचन सिंह,डॉ. एमएन सिंह,डॉ. मनोज कुमार राय, डॉ. एके जगनानी,डॉ.अशोक कुमार सिन्हा,डॉ. पीजी सरकार,डॉ. साबिर घोष,डॉ. रमेश प्रसाद एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शिव किशोर शर्मा की उपस्थित थे।

Spread the love