राजेशमान सिंह के विरुद्ध मीडिया में भ्रमपूर्ण और कुत्सित राजनीति अभियान चलाए जाने की घोर भर्त्सना

360° Ek Sandesh Live

आशुतोष झा

काठमांडू: नेपाल के प्रमुख राजनीतिक दल जनता समाजवादी पार्टी की पर्सा जिला इकाई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारीकर आर्थिक नगर, बीरगंज महानगरपालिका के मेयर तथा पार्टी के केन्द्रीय सदस्य राजेशमान सिंह के विरुद्ध कतिपय मीडिया में भ्रमपूर्ण और कुत्सित राजनीति से प्रेरित अभियान चलाए जाने की घोर भर्त्सना की है। पर्सा जिला जनता समाजवादी पार्टी के संयोजक सिंहासन साहतेली ने चेतावनी दी है कि बीरगंज के भूमाफिया, दलाल, आपराधिक गतिविधि में संलग्न असामाजिक तत्व चेत जाएं वरना गंभीर परिणाम भुगतने होगे। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनता समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर अभी हाल ही में नेपाली कांग्रेस के क्षेत्रीय सभापति कहे जानेवाले एक व्यक्ति की अगुवाई में कतिपय समूह द्वारा फैलाई गई अशांति से बीरंगंज की शांति सुरक्षा को न सिर्फ गंभीर खतरा पैदा हो गया है बल्कि मेयर सिंह की बेदाग छवि को धूमिल करले का दु:स्साहस हो रहा है। मेयर सिंह के समर्थन में जसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी नारेबाजी से तथा उन्हें मिल रहे अपार जनसमर्थन से स्वार्थी तत्व बौखलाए हुए है तथा भाँति-भाँति के गैर जिम्मेवार षडयंत्र कर रहे हैं। जनता समाजवादी पार्टी ने बीरगंज के व्यवसाय, व्यापार, बाजार व्यवस्थापन तथा नगरवासियों के अमन-चैन को सुरक्षित करने तथा सिरफिरे तत्वों पर अविलंब कार्रवाई करने की नेपाल सरकार, मधेश प्रदेश सरकार तथा पर्सा जिले के पुलिस व प्रशासन से गुहार लगायी है। इस पार्टी ने मुट्ठी भर असामाजिक तत्वों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है तथा एक अन्य राजनीतिक दल का लबादा ओढ़े दोषी लोगों की नकेल कसी जा सके।