राजगंज में भीषण सड़क हादसा, दो व्यापारियों की मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

धनबाद/पूर्वी सिंहभूम : धनबाद के राजगंज स्थित गोल्डेन पेट्रोल पंप के समीप एनएच पर शनिवार सुबह करीब चार बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में धनबाद के जाने माने व्यवसायी रेमंड शोरूम के मालिक का पुत्र और उनका एक मित्र शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह बिग बाजार स्थित रेमंड शोरूम के मालिक विशाल कृष्णोनी के पुत्र सोहिल कृष्णोनी और उनका मित्र जोड़ा फाटक निवासी अनमोल रतन अपनी कार आई 20 पर सवार थे। इसी दौरान राजगंज स्थित गोल्डन पेट्रोल पंप के समीप उनकी तेजरफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एसएनएमएमसीएच भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर धनबाद विधायक राज सिन्हा और भारी संख्या में मृतकों के जानने वाले अस्पताल पहुंच शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते दिखे।

चाकुलिया में दो बाइक की टक्कर में चार युवक घायल : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार युवक घायल हो गए। हादसा हवाई पट्टी से रेलवे अंडरपास की ओर जाने वाली सड़क पर पुराना पीएचईडी कार्यालय के समीप हुआ। माचाडीहा गांव के तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर चाकुलिया बाजार जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माचाडीहा निवासी गुराई मांडी और श्याम मांडी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथ बैठे तीसरे युवक को मामूली चोटें आईं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दीपक कुमार को भी पैर और कंधे में चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉ. स्वाति कुमारी ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर किए जाने की संभावना जताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के पीछे सड़क पर बने अंधा मोड़ और दोनों बाइकों की तेज गति मुख्य कारण हो सकते हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love