राजकीय मध्य विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

360° Education Ek Sandesh Live Religious

Nutan

लोहरदगा: शनिवार को राजकीय मध्य विद्यालय नवाड़ी पाड़ा लोहरदगा में क्रिसमस गैदरिंग के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अब्दुल फारुक खान का छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया अतिथियों को उपहार देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि, प्रधानाध्यापक अरुण राम एवं सभी शिक्षकों ने सम्मिलित रूप से केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अब्दुल फारुख खान ने बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि मध्य विद्यालय नवाडीपाड़ा में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निश्चित ही प्रशंसा के योग्य है। इस विद्यालय में सभी पर्व एवं त्योहार को बच्चों के साथ परंपरागत रूप से मनाया जाता है। हमें सभी धर्म का आदर एवं सम्मान करना चाहिए। विद्यालय में बच्चे सभी धर्म की अच्छी चीजों को जानते हैं एवं सीखते हैं। विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों के द्वारा चरणीय तथा क्रिसमस ट्री को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है, यह प्रशंशनीय है। प्रधानाध्यापक अरुण राम ने कहा कि अब्दुल फारुख खान जी अल्प समय की सूचना पर ही कार्यक्रम का आतिथ्य स्वीकारने के लिए विद्यालय परिवार उनका बहुत आभारी है। हमेशा लोहरदगा जिला के युवाओं को प्रोत्साहित करने में तत्पर रहते हैं। विद्यालय के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान है। बच्चे परीक्षा के बावजूद एक दिन की सूचना पर ही इतना अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया है सभी प्रशंसा के पात्र हैं। कार्यक्रम को नेहरू युवा केंद्र के एकाउंटेंट रामाशीष चौधरी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बतलाया कि बच्चे कोमल मन के होते हैं, किताबों से ज्यादा प्रेक्टिकल करके सीखते हैं और इस विद्यालय में इस तरह के आयोजन का होना उनके शैक्षिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। शिक्षिका नेमहंती मिंज ने बच्चों को क्रिसमस के बारे में विस्तार से बताया। यीशु मसीह से हमें प्रेम एवं परोपकार के बारे में सीखना चाहिए। क्रिसमस गैदरिंग के अवसर पर अभिभावक दीपक कुमार जिनके पुत्र प्रतीक रंजन का नेतरहाट विद्यालय में नामांकन हुआ इस खुशी में बच्चों को तिथि भोजन के रूप में ब्रिटानिया का केक और चॉकलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक राहुल कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक अरुण राम, राहुल कुमार, अजय कुमार, नेमहंती मिंज, सुमित्रा टोप्पो, मनीष कुमार, माता समिति के सदस्य सुमन देवी, पुष्पा देवी, संगीता देवी तथा किरण देवी उपस्थित थे।