Eksandesh Desk
रांची: राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रांची(इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन, झारखंड) के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण झा के नेतृत्व में दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डॉ मज़हरूल हक एवं डॉ ओम प्रकाश ने झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी रांची के कुलसचिव डॉ घनश्याम सिंह से राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रस्तावित भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर एक दिवसीय सेमिनार हेतु वार्ता किया ओर उन्हें गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित कैनवास पेंटिंग को भेंट किया।
डॉ घनश्याम सिंह ने संरक्षक मंडल के लिए विश्वविद्यालय की ओर से सहमति प्रदान किया। साथ ही बतलाया कि झारखंड स्टेट यूनिवर्सिटी राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के साथ मिलकर टीचर्स ट्रेनिंग से संबंधित एक्टिविटी को करेगा और समय समय पर प्रशिक्षुओं में प्रभावी गुणात्मक विकास हो के लिए एक्सपर्ट टॉक के माध्यम से सहयोग करेगा। सेमिनार के सचिव डॉ मज़हरूल हक ने बतलाया कि सेमिनार में झारखंड, बिहार, उतर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, छत्तीसगढ़ प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं विद्वानों को भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर व्याख्यान होगा। प्रतिनिधि मंडल ने कुलसचिव झारखंड स्टेट यूनिवर्सिटी से महाविद्यालय में विश्वविद्यालय का एक अध्ययन केंद्र खोलने का प्रस्ताव भी दिया।