राजनीतिक दलों के साथ ईसीआई का सबसे बड़ा जुड़ाव अभियान, देशभर में सीईओ, डीईओ और ईआरओ स्तर पर 4,719 बैठकें आयोजित की गईं

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने देशभर में निर्वाचन पंजीकरण पदाधिकारी (ईआरओ), जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ संरचित जुड़ाव की एक श्रृंखला आयोजित की। 25 दिनों की अवधि में, 31 मार्च 2025 तक, ऐसी कुल 4,719 बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें सीईओ द्वारा 40 बैठकें, डीईओ द्वारा 800 और ईआरओ द्वारा 3,879 बैठकें शामिल थीं, जिसमें देशभर में राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।

ये बैठकें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) श्री ज्ञानेश कुमार द्वारा 4-5 मार्च 2025 को आईआईआईडीईएम, नई दिल्ली में आयोजित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के सम्मेलन के दौरान चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी के साथ जारी निर्देशों के अनुसार आयोजित की गईं। इन बैठकों का उद्देश्य संबंधित सक्षम प्राधिकारी यानी ईआरओ या डीईओ या सीईओ द्वारा लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951 के मौजूदा कानूनी ढांचे; मतदाताओं के पंजीकरण नियम, 1960; चुनावों के संचालन नियम, 1961 और ईसीआई द्वारा समय-समय पर जारी किए गए मैनुअल, दिशानिर्देश और निर्देशों के भीतर किसी भी लंबित मुद्दे को हल करना है। आगे के आकलन के लिए सभी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के सीईओ से एक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है और किसी भी मुद्दे को, यदि मौजूदा कानूनी ढांचे के भीतर हल नहीं किया जाता है, तो आयोग द्वारा उठाया जाएगा।राष्ट्रव्यापी बैठकों की तस्वीरें ECI के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर देखी जा सकती हैं।