Eksandeshlive Desk
रांची : एसटी, एससी और ओबीसी पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के विरोध में बुलाए गए बंद का झारखंड में असरदार रहा ।बंद को इंडिया घटक के दलों के द्वारा सड़क पर उतरकर समर्थन दिया गया। झामुमो, कांग्रेस,राजद,सीपीआई,आप,सहित सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया । इसके बाद इंडिया गठबंधन के द्वारा बंद को लेकर सीपीआई के प्रदेश कार्यालय में इंडिया गठबंधन ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया । जिसमें झामुमो के जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि झारखंड में बंद शांतिपूर्वक और ऐतिहासिक रहा। हम एसटी एससी और ओबीसी समाज के साथ कंधे से कंधे मिलाकर इस बंद में भाग लिए। सीपीआई के अजय सिंह ने कहा कि न्यायपालिका कानून नहीं बनाती है। संविधान और संसद के द्वारा बनाए गए कानून का पालन और सुरक्षा प्रदान करती है। आप नेता संतोष रजक ने कहा कि आरक्षण आर्थिक रूप से नहीं दिया गया है या सामाजिक जातीय आधार पर दिया गया है। राजद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो ने कहा कि भारत बंद में राजद के तमाम कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लिए बंदी अभूतपूर्व रहा। कांग्रेस के नेता उमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भारत के संविधान के तहत एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण होना चाहिए। कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह बनी ने कहा कि एससी एसटी ओबीसी के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। जिम झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि आरक्षण समाप्त करने की साजिश की जा रही है।