राजनीतिक पार्टी आशा द्वारा सुगौली एवं रामगढ़वा मे किया गया साडी का वितरण

Ek Sandesh Live Politics

अशोक वर्मा

मोतिहारी: दीपावली के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सीपी सिंह द्वारा पटना मे घोषित नई राजनीतिक पार्टी आशा के पूर्वी चंपारण इकाई द्वारा सुगौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुगौली एवं रामगढ़वा में गरीब महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया ।पार्टी के केंद्रीय नेता लाल बाबू सिंह ने उक्त पार्टी द्वारा आयोजित प्रथम सेवा कार्यक्रम अंतर्गत सैकड़ो गरीब महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण कर अपने सेवा के उद्देश्य से आम जनता को अवगत कराया ।साडी वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आशा पार्टी का मूल उद्देश्य सेवा है। राजनीतिक पार्टियों के भीड़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने इस पार्टी का गठन 31 अक्टूबर को पटना में किया। उक्त अवसर पर पूरे बिहार से हजारों लोगों ने भाग लिया तथा सभी की सहमति से पार्टी की घोषणा उन्होंने की ।लाल बाबू सिह ने कहा कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र जो लंबे समय से उपेक्षित है ,यहा राजनीति का अखाड़ा तो है लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है। गरीबी देखना हो तो सुगौली विधानसभा क्षेत्र में देखी जा सकती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आशा पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष आरसीपी सिह का छठ के बाद सुगौली में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।उन्होंने कहा की सुगौली में मैं खुद कैंप करके जनता की समस्या का समाधान प्रशासनिक स्तर पर कराऊंगा ,यह मेरा वादा है। मैं गांधी की कर्मभूमि में सेवा के उद्देश्य से इस पार्टी में आया हूं और हर जाति, धर्म और वर्ग के लोगों की समस्या का समाधान करने का मैं जी जान से प्रयास करूंगा।