राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रो में विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम: 11 को

360° Ek Sandesh Live Health


sunil Verma
रांची: जनसंख्या वृद्धि के दर को अंकुश लगाने के उद्ेश्य से प्रत्येक साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिन पूरे विश्व में जागरूकता को लेकर अनेको कार्यक्रम चलाया जाता रहा है। इस वर्ष का थीम मां बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही। इसी के क्रम में सदर अस्पताल परिसर रांची से संध्या फेरी जागरूकता रैली निकाली गई। मौके पर प्रेसवार्ता में सिविल सर्जन ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में सभी 24 जिलों में दम्पति संपर्क एवं जनसंख्या स्थिरीकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत योग्य दम्पतियों को परिवार नियोजन अपनाने हेतु जागरूकता फैलायी जा रही है। राज्य स्तर से नोडल पदाधिकारी डॉ पुष्पा, राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी डॉ लाल मांझी, सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार, कार्यक्रम समन्वयक गुंजन खलखो,जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह, रीजनल कोआॅर्डिनेटर श्वेता वर्मा, डीपीसी प्रीति चौधरी, जिला लेखा प्रबंधक तारापद कोइरी, सुशांत कुमार, एएनएम स्कूल की छात्राएं, के छात्र-छात्राएं समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों जैसे शिक्षा, आई.सी.डी.एस , पंचायती राज, ग्रामीण विकास, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, उद्योग विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग आदि के साथ समन्वय स्थापित कर इस अभियान में इनका सहयोग लिया जाना अपेक्षित है। जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को सभी जिलों में जिलास्तरीय उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा एवं जागरूकता रथ को जिला एवं प्रखंड स्तर पर हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी तथा हितधारक जिन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है, उन्हें जनप्रतिनिधि,जिला उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दिन शहरी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने हेतु जागरूकता रथ रवाना किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के प्रदर्शनी हेतु स्टॉल का उद्घाटन भी किया जाएगा। सहिया को परिवार नियोजन से संबंधित तकनीकी जानकारी प्रदान करने वाले डिजिटल लर्निंग मोड्यूल का विमोचन किया जाएगा। परिवार नियोजन से संबंधित पोस्टर एवं हैण्डबिल का भी विमोधन लाभुकों के लिए किया जाएगा। प्रचार-प्रसार के दौरान जिलों में होर्डिंग, दिवाल लेखन एवं पोस्टर प्रदर्शित किया जाएगा। पूरे अभियान के दौरान चिन्हित् गाँव में नुक्कड़ नाटक का मंचन तथा सास बहु पति सम्मेलन, परिवार कल्याण दिवस का आयोजन प्रत्येक सहिया द्वारा किया जाना अपेक्षित है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों जैसे- शिक्षा, आई.सी.डी.एस. (समाज कल्याण), पंचायती राज, ग्रामीण विकास, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, उद्योग विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग आदि के साथ समन्वय स्थापित कर इस अभियान में इनका सहयोग लिया जाना अपेक्षित है।

Spread the love