राज्य में 64 नव प्रोन्नति डीएसपी बनने पर सम्मान समारोह का आयोजन

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय मेंं मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राज्य में 64 नव प्रोन्नति डीएसपी बनने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीजीपी अनुराग गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री गुप्ता ने सभी नव प्रोन्नति डीएसपी को बधाई देते हुये इनकी उज्जवल भभिष्य की कामना की। इस मौके पर डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा सहित सैकडों पुलिस पदाधिकारी उपथित थे।

Spread the love