राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त, सरकार कोयला–बालू में मस्त : प्रवीण प्रभाकर

360° Ek Sandesh Live

रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने जामताड़ा में सरेआम अपराधियों द्वारा ज्वेलरी दुकान में लूट और फायरिंग की घटना पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि फायरिंग में व्यवसायी अमन वर्मन घायल हुए हैं। श्री प्रभाकर ने हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त है और राज्य सरकार तथा पुलिस–प्रशासन कोयला–बालू चलाने में मस्त है। उन्होंने कहा कि आजसू की जामताड़ा जिला समिति ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के जामताड़ा बंद का समर्थन किया है।श्री प्रभाकर ने कहा कि आम जनता भय के वातावरण में जो रही है, लेकिन न तो सरकार की फिक्र है और न ही प्रशासन को। राज्य सरकार और पुलिस–प्रशासन का सरकार चलाने में कम और कोयला–बालू चलाने पर ज्यादा ध्यान है। राज्य में माफिया–अपराधी का राज कायम है। एक वर्ष के भीतर ही जनता का राज्य सरकार से भरोसा उठ चुका है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के भीतर नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा।

Spread the love