राज्य सरकार ने 36 अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

रांची: झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित और प्रस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है। राज्य सरकार ने 36 अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार विकास आनंद को धनबाद के पुटकी का सीओ, मनोज कुमार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) का सीओ, दीपक प्रसाद को सरायकेला खरसावां के इचागढ़ का सीओ , रवि कुमार को धनबाद के टुंडी का सीओ, खगेन महतो को गोड्डा के महगामा का सीओ, अनिल कुमार को चतरा सदर का सीओ, तृप्ति विजया कुजूर को लातेहार के बालूमाथ का सीओ, शशि भूषण सिंह को हजारीबाग के सदर का सीओ बनाया गया है। अनूप कच्छप को सिमडेगा के कोलेबिरा का सीओ, पुष्पक रजक को गोड्डा के पौड़ेयाहाट का सीओ, आलोक वरन केसरी को गोड्डा के ठाकुरगंगटी का सीओ, राजेश डुंगडुंग को गिरिडीह के बेंगाबाद का सीओ, सुनील कुमार गढ़वा के नगर ऊंटरी का सीओ, यामुन रविदास को पलामू के हरिहरगंज का सीओ, रविंद्र कुमार पांडे को कोडरमा के डोमचांच का सीओ, शंभू राम को चतरा के कुंदा का सीओ, संजय पांडे को गिरिडीह के जमुआ का सीओ, राकेश भूषण सिंह को गढ़वा के भंडारिया का सीओ, कमल किशोर सिंह को कोडरमा के सदर का सीओ, अमृता कुमारी को पलामू के सतबरवा का सीओ, प्रताप मिंज को रांची के बेड़ो का सीओ, सुनील कुमार को गढ़वा के खरौंदी का सीओ, पंकज कुमार को लोहरदगा के पेशारार का सीओ, मधु श्री मिश्रा को सिमडेगा के जलडेगा का सीओ, राकेश सहाय को चतरा के गिद्धौर का सीओ बनाया गया है।