sunil verma
रांची : बड़कागांव विधायक के पूर्व विधायक प्रतिनिधि अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शमिल मंगलवार को हुए । युवाओं से नौकरी और बेरोजगारी भत्ता का वादा कर सत्ता में आई इस सरकार ने युवाओं को हर मोर्चे पर छला है। आज युवा रोजगार न मिलने के चलते अपने गांव शहर से न चाहते हुए भी पलायन को मजबूर हैं। आज राज्य के नौजवान आजसू को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं जिसका नतीजा है कि लगातार कई युवा पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर हमसे जुड़ रहे हैं। उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सह पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने रांची स्थित अपने आवासीय कार्यालय में बड़कागांव विधायक के पूर्व प्रतिनिधि सह कांग्रेस नेता उपेंद्र कुमार की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं, समाजसेवियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पार्टी की सदयस्ता दिलाते हुए कही। मौके पर गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता रोशनलाल चौधरी मौजूद रहें।