राज्य स्तरीय टीम ने विद्यालय का किया निरीक्षण, स्कूल में सुविधाओं का लिया जायजा

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा विद्यालय से जुड़ी समस्याओं का समाधान खोजने के उद्देश्य से शुक्रवार को राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह और उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, मध्यान भोजन, शैक्षणिक सुविधाओं व अन्य आवश्यक पहलुओं पर विस्तार से अवलोकन किया गया।टीम में रिसर्च पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार झा और एसीपी सहायक कंप्यूटर प्रभारी चंदन कुमार सिंह शामिल थे। वहीं टीम के साथ में सीआरपी सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे और निरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान किया। टीम ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों,छात्र छात्राओं के अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना, समझा और आवश्यक सुझाव दिए।उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवध कुमार ठाकुर और अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने टीम को बताया कि विद्यालय में कुल 291 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनमें पहला और दूसरा के बच्चों को एक कक्षा में, तीसरा और चौथा के बच्चों को दूसरी कक्षा में तथा छठा, सातवां और आठवां तीसरी कक्षा में संचालित होते हैं, जबकि पाँचवीं कक्षा के छात्र बरामदे में बैठकर पढ़ाई करते हैं। बच्चों की उपस्थिति लगभग 75% रहती है। लेकिन कक्षाओं की कमी के कारण बैठने में परेशानी हो रही है। उन्होंने नए भवन की आवश्यकता बताते हुए कहा कि बेहतर वातावरण मिलने से बच्चों की शिक्षा और विकास में मदद मिलेगी।डॉ. प्रवीण कुमार झा और चंदन कुमार सिंह ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और इसे उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की मूलभूत जरूरतों का समाधान कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करना सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता है। निरीक्षण के बाद अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन में उत्साह देखा गया। सभी ने विद्यालय की समस्याओं के समाधान के लिए सहयोग का आश्वासन दिया और शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का संकल्प लिया।

Spread the love