Sunil Verma
रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय “खेलो झारखंड” प्रतियोगिता के तहत वूशु, ताइक्वांडो और तैराकी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ 9 एवं 10 अक्टूबर को खेलगांव, रांची में आयोजित की जाएंगी।
इसी के साथ राज्य स्तरीय खुली चयन प्रक्रिया के अंतर्गत मुक्केबाजी, भारोत्तोलन, नेटबॉल, बास्केटबॉल, योग एवं मलखंभ जैसे खेलों का आयोजन भी खेलगांव स्थित विभिन्न स्टेडियमों में किया जा रहा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी 24 जिलों से आए खिलाड़ियों का पंजीयन संध्या 7:00 बजे तक संपन्न हो गया। वहीं खुली चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का पंजीयन कल प्रातः 6:00 बजे से 9:00 बजे तक किया जाएगा। मौके पर उपस्थित राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। साथ ही खुली चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए भी नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं खुली चयन प्रक्रिया में चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 21 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।