Eksandeshlive Desk
रांची: राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के पहल पर 1 अक्टूबर को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नामकुम, रांची में तमिलनाडु से आए प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. जी० लोगनाथन एवं उनकी टीम, आईएमए, रांची, रानी चिल्ड्रेन अस्पताल तथा जिला प्रशासन के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जाँच करने के साथ जरूरतमंदों को दवा भी उपलब्ध कराया जायेगा। इस शिविर के आयोजन से आसपास के लोग लाभान्वित हो सकेंगे।
इस स्वास्थ्य शिविर में जीएल अस्पताल, एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया रांची, ओबीजीवाईएन एसोसिएशन-रांची, नेशनल बर्न्स एसोसिएशन, मेदांता हॉस्पिटल, रांची द्वारा भी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन किया जा रहा है। शिविर में डॉ. जी० लोगनाथन, गैस्ट्रो और लीवर, डॉ. प्रभात कुमार कुंती, सिविल सर्जन, डॉ नीला मैथ्यू, चिकित्सा अधिकारी के साथ डॉ. राजेश कुमार और टीम, बाल रोग, डॉ. अभिषेक रामाधन, कान, नाक, गला, डॉ. अर्चना और टीम- ओबीजीवाईएन, डॉ अनंत सिन्हा और टीम, प्लास्टिक सर्जन, डॉ. कृष्णा किंकर दास, ईएनटी, डॉ. रवि रौशन, डेंटल, डॉ देबरोती चट्टोराज, डेंटल आदि मौजूद रहेंगे