Mustafa Ansari
रांची: मेसरा नेवरी पंचायत सचिवालय में सोमवार को मुखिया साधो उरांव की अध्यक्षता में आम नागरिकों की एक बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से रिंग रोड गोलंबर में अशोक स्तंभ लगाने व चौक का नाम नेवरी चौक रखने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। मालूम हो कि इस संबंध में तत्कालीन मुखिया शांति कुमारी मुंडा व वर्तमान मुखिया साधो उरांव के कार्यकाल में ग्राम सभा हुई। जिसमें उक्त चौक का नाम नेवरी चौक व अशोक स्तंभ लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। आज की बैठक के बाद वर्तमान मुखिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों का एक जनप्रतिनिधि मंडल राज्य के राज्यपाल,मुख्य मंत्री व उपायुक्त को ग्राम सभा से पारित प्रस्ताव की कॉपी के साथ आवेदन दिया।
दूसरी ओर रक्षा राज्य मंत्री ने भी नेवरी चौक का सुंदरीकरण व 100 फिट का राष्ट्रीय ध्वज लगाने की घोषणा कर चुके हैं। मौके पर पंसस संदीप पाहन,उप मुखिया मजहर अंसारी,जाकिर अंसारी,नरेंद्र कुमार,नसीम अंसारी,प्रवीण ठाकुर,देवलाल ठाकुर,कामेश्वर महतो,विशाल सिंह,सतीश सिंह,पूर्व प्रमुख सुदेश उरांव के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद थे।