राज्यपाल नेमरा पहुंचे, दिशोम गुरु को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Politics

Eksandeshlive Desk

रामगढ़/रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़ जिला) पहुंचे। उन्होंने दिवंगत शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। राज्यपाल ने इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस बंधाया। उन्होंने ग्रामवासियों से भी मुलाक़ात कर दुःख की इस घड़ी में सहभागी बने।

राज्यपाल ने कहा कि वे और दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी लोकसभा में लंबे समय तक साथ कार्य किए, जिससे वे उन्हें निकट से जानते और समझते थे। दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का जीवन जनजातीय अस्मिता, अधिकार और सामाजिक उत्थान को समर्पित रहा है। वे जनसेवा और संघर्ष के प्रतीक थे तथा सदैव समाज को जागरूक करने हेतु प्रयासरत रहते थे। राज्यपाल ने कहा कि दिशोम गुरु का निधन सामाजिक एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की।

Spread the love