राज्यपाल से मिले सांसद मनीष जायसवाल, विभावि के कुलपति नियुक्ति के लिए जताया आभार

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: बुधवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने राजभवन पहुंचकर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि सांसद मनीष जायसवाल ने बीते 4 मार्च को राज्यपाल से मिलकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति की मांग की थी जिसके पश्चात प्रो. चंद्र भूषण शर्मा को विभावि का कुलपति नियुक्त किया गया है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि छात्रहित में यह निर्णय बेहद महत्वपूर्व है और इससे न सिर्फ़ विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूती मिलेगी बल्कि छात्रों को भी नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी ।