साउथ एक्टर राम चरण (south actor ram charan) अपनी अगली फिल्म गेम चेंजर के लिए आजकल सुर्खियों में हैं. सुपरस्टार राम चरण का 27 मार्च को 38वां बर्थडे था और इसी मौके पर उन्होंने फैंस को गिफ्ट दिया है. राम चरण ने अनाउंस किया है कि उनकी फिल्म RC15 का नाम गेम चेंजर है. साथ ही फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. यह वही फिल्म है, जिसमें कियारा आडवाणी राम चरण के अपोजिट हैं. बता दें कि मेकर्स सोमवार को राम चरण के जन्मदिन पर उनकी इस नई मूवी के नाम से पर्दा हटाया है.
‘गेम चेंजर‘ का टाइटल टीजर आउट
“Ram Charan” ने गेम चेंजर का टाइटल टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर फैंस ताबड़तोड़ कमेंट और रिएक्ट कर रहे हैं. वो अभी से फिल्म को ‘ब्लॉकबस्टर’ बता रहे हैं. यह एक पॉलिटकल थ्रिलर फिल्म होगी, जिसकी झलक टीजर में भी है. इस फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट करेंगे, जो अबसे पहले ‘विक्रम’, ‘शिवाजी’ और ‘रोबोट’ जैसी फिल्में बना चुके हैं.
राम चरण को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा
निर्देशक एस शंकर ने राम चरण को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा “रील लाइफ में बहुत प्यारे और आकर्षक राम चरण को जन्मदिन मुबारक हो.” एस शंकर की देश के सबसे महंगे डायरेक्टर्स में गिनती होती है, जो अपनी फिल्मों में जबरदस्त वीएफएक्स (VFX) और थ्रिलर मूवीज के लिए जाने जाते हैं.