Ranchi: रामगढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा की सदस्यता ग्रहण की. सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू होते ही सदन के स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने शपथ के लिए उनका नाम पुकारा. उसके बाद स्पीकर ने उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि आजसू पार्टी के सदन में अब तीन विधायक हो गए हैं. सुनीता चौधरी ने सदस्यता ग्रहण करते ही स्पीकर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद, उन्होंने सदन के सभी विधायकों का अभिवादन किया. बता दें कि 27 फरवरी को हुए रामगढ़ उपचुनाव में सुनीता चौधरी ने आजसू पार्टी से जीत हासिल की थी.
सदस्यता ग्रहण करने के बाद सीएम से की मुलाकात
नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी ने विधानसभा में सदस्यता ग्रहण करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री कक्ष में जाकर मुलाकात की. सीएम हेमंत सोरेन से यह उनकी औपचारिक मुलाकात थी. मौके पर मंत्री जोबा माझी, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक डॉ लंबोदर महतो मौजूद थे.
2 फरवरी को हुई थी मतगणना
रामगढ़ उपचुनाव में सुनीता चौधरी को 21970 वोटों से जीत हासिल हुई थी. निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी बजरंग महतो को हराया था. यहां बताना उचित होगा कि आजसू अपनी बढ़त पहले राउंड से ही बनाए हुए था. इस उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान थे. 16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. गौरतलब है कि गोला गोली कांड में ममता देवी को पांच साल की सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी. जिसके बाद यह उपचुनाव हुआ.
कौन है नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी
नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी, आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी कि पत्नी है. 27 फरवरी को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. 2019 के विधानसभा चुनाव में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक, राज्य में मंत्री और वर्तमान में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी आजसू प्रतयाशी के तौर पर चुनाव लड़ी थी.