रामगढ़ एसपी ने दो थाना प्रभारी का किया तबादला

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रामगढ़: रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को दो थाना प्रभारी का तबादला किया है। गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली को बनाया है। जबकि गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप और भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मवत कुमार को साइबर थाना भेजा है। सभी पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया है।

Spread the love