रामगढ़ के खाटू श्याम मंदिर में स्थापित हुआ ज्योत, कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Religious

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : शहर के नेहरू रोड में स्थापित खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा का ज्योत और शीश स्थापित किया गया। राजस्थान के खाटू दरबार से ले गए श्री श्याम बाबा के शीश और जोत को गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने स्थापित किया। सत्यनारायण मंदिर से लेकर सैकड़ों भक्तों ने बाबा को जुलूस के साथ नेहरू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में प्रवेश करवाया। फूलों से सजी हुई गाड़ी में बाबा दर्शनार्थ रखे गए थे। भारतवर्ष के हर नदी से कोने-कोने से समुद्र से जल को मंगवाया गया है। बनारस के प्रकांड विद्वान पंडित बाबा की पूजा अर्चना करके स्थापना करेंगे।

सोमवार को बाबा श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर दामोदर नद स्थित मुक्तिधाम परिसर ,गांधी घाट से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हजारों महिला, बच्चों और पुरुषों ने इस कलश यात्रा में भाग लिया। पीले फूलों और खूबसूरत रंगों से कलश को सजाया गया था, जिसमें दामोदर नदी से पवित्र जल को पूर्ण किया गया। बाबा की सेवा में समर्पण करने के लिए श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट एवं श्री श्याम महिला परिवार की सभी सदस्य उपस्थित थीं। पांच मुख्य यजमान ने सबसे पहले कलश की पूजा की। जिसे वेद मंत्रों के साथ बनारस से आए हुए विद्वान पंडितों ने कराया।

मंदिर के ठीक सामने प्रसाद भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसमें हजारों हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पुलिस प्रशासन की टीम के साथ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में और ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज गजेंद्र पांडे के निर्देशन में पूरी तरह सेवा में पुरुष एवं महिला टीम के साथ जुटे रहे। उनके चेहरे पर भी भक्ति की झलक नजर आ रही थी। बाबा श्याम के दरबार में ध्रुव सिंह, विष्णु शर्मा निखिल गोयल, कमल बगड़िया एवं अनेक भक्त भजन गाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष, सावर कुमार अग्रवाल, सचिव अनिल गोयल ,कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री रमेश अग्रवाल इस भव्य निशान के आगे आगे चल रहे थे।