Eksandeshlive Desk
रामगढ़ : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और केन बियर बरामद की। घटनाक्रम के अनुसार, एक सफेद रंग का ASHOK LEYLAND के पिकअप वैन में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर बिहार ले जायी जा रही है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रभारी थाना प्रभारी, रामगढ़ को आवश्यक निर्देश दिया गया।
प्रभारी धाना प्रभारी के द्वारा छत्तरमाण्डू स्थित M.R Sons Motors यार्ड पहुचकर यार्ड में खड़े एक ASHOK LEYLAND कंपनी का सफेद रंग का पिकअप वैन डाला की स्वतंत्र साक्षी के समक्ष जांच की गई तो डाला पर कुछ प्लास्टिक का खाली ट्रे रखा हुआ पाया, जिसे निचे उतार कर डाला के नीचे फर्स पर लगा लोहे के चदरे के प्लेट को खोल कर देख तो नीचे बॉक्स बना हुआ था, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं केन बियर छुपा कर रखी हुई पायी गयी। अंग्रेजी शराब एवं कार्टुन में रखी केन बियर की जांच की गई तो Royal Stage (500 ML) की 175 पीस एवं Hayward 5000(500 ML) की केन बियर की कुल 600 पीस पायी गयी। पकड़ाये वाहन चालक सह मालिक मो. खलील अहमद एवं खलासी नजीर हुसैन की पहचान जिला-जहानाबाद (बिहार) के रूप में की गई। वहीं अवैध नकली शराब की सप्लाई सुरेश नामक व्यक्ति करता है जो मुरी, जिला रांची का रहने वाला है। इस पूरे मामले में पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
