Eksandeshlive Desk
रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो गया। यहां रिकॉर्ड 72.38 फ़ीसदी मतदाताओं ने वोट डाला है। डीसी चंदन कुमार ने बुधवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि मतदाताओं ने पिछले सारे चुनाव के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में बिना किसी मतभेद के यह चुनाव संपन्न हुआ। किसी बूथ पर अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस विधानसभा क्षेत्र में 258393 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदान दुलमी प्रखंड में हुआ है। यहां 79.99 फ़ीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इसके बाद गोला प्रखंड में 76.70 फ़ीसदी, चितरपुर प्रखंड में 70.89 फ़ीसदी तथा रामगढ़ शहर में 66.34 फीसदी मदाताओं ने वोट डाला है। सभी प्रखंडों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। यदि पिछले उपचुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार 4 फीसदी अधिक मतदान हुआ है।
मांडू विस सीट पर 64.41 प्रतिशत पड़े वोट
हजारीबाग : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। कहीं से भी किसी तरह की घटना नहीं होने की बात कही गई है। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई थी। मांडू विधानसभा क्षेत्र में 64.41 मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। मतदान के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति बज्रगृह स्थल के लिए भेज दिया गया। मतदान पूर्ण होने पर ईवीएम को सील करके कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच बाजार समिति भेज दिया गया है।
रांची जिले के दो क्षेत्रों में 72.01 फीसदी मतदान
रांची : विधानसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण में बधवार को रांची जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों सिल्ली एवं खिजरी में मतदान प्रतिशत 72.01 रहा। मतदान अवधि समाप्ति के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शाम पांच बजे तक सिल्ली में 76.7 फीसदी तथा खिजरी में 69.2 फीसदी मतदान हुआ। वरुण रंजन ने द्वितीय चरण के मतदान अंतर्गत आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, साइबर क्राइम के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं बूथों पर मतदान प्रक्रिया बाधित होने के फलस्वरुप ईवीएम रिप्लेसमेंट आदि की जानकारी दी। जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर वरुण रंजन एवं चंदन कुमार सिन्हा ने चुनाव कार्य में लगे पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों, मीडिया कर्मियों के साथ रांची के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।