Eksandeshlive Desk
रामगढ़ : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को रामगढ़ में विकास कार्यों का जायजा लिया। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में और बेहतर विकास कार्य करने का निर्देश अधिकारियों को दिए।मंत्री ने रामगढ़ के परिसदन में आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। दौरान उन्होंन रामगढ़ जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
रामगढ़ जिले को 112 जिलों में 75वां स्थान
राज्य मंत्री को जानकारी दी गई कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह जारी होने वाले रैंकिंग में अगस्त माह की रैंकिंग के अनुसार रामगढ़ जिले को 112 जिलों में 75वां स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत जून माह की रैंकिंग में रामगढ़ जिले को 500 में 50वां स्थान प्राप्त हुआ है। सूचकांकवार कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्री ने सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, परियोजना निदेशक आत्मा सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए।
गर्भवती महिलाओं को मिले पोषण आहार
स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्री अजय टम्टा ने ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी सेविकाओं आदि के माध्यम से उनके पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट आदि की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किसी बीमारी की पहचान शुरुआत में करने एवं उनके उपचार के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड निर्माण एवं योजना के माध्यम से मिल रहे लाभ की जानकारी लेते हुए भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
किसानों के बीच पहुंचे योजनाओं की जानकारी
बैठक के दौरान राज्य मंत्री ने कृषि के क्षेत्र में संचालित योजनाओं, सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, कृषि विज्ञान केंद्र आदि की जानकारी के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, गर्भवती महिलाओं के बीच पोषण सामग्री का वितरण, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों की समीक्षा के क्रम में विद्यालयों में उपलब्ध शिक्षकों, विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं, बच्चों के लिए विभिन्न कोचिंग परियोजनाएं आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
आम नागरिकों को दें बीमा योजना का लाभ
बैठक में राज्य मंत्री ने फाइनेंशियल इंक्लूजन अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कौशल विकास अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजना, कौशल विकास के तहत युवक युवतियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं उनके प्लेसमेंट, पंचायत में वाई-फाई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्राम पंचायत में संचालित प्रज्ञा केंद्रों आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का मंत्री ने किया दौरा
राज्य मंत्री ने चितरपुर प्रखंड अंतर्गत एनक्यूएएस सर्टिफाइड हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मारंगमर्चा का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कौशल प्रशिक्षण अंतर्गत मुर्रामकला रामगढ़ स्थित आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में नीति आयोग से संचालित परियोजना के तहत 300 लाभुकों को दिए जा रहे बकरी पालन, सुकर पालन आदि के प्रशिक्षण का जानकारी लेते हुए निर्देश दिए।