रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआरियों के अड्डे पर छापा मारकर तीन को दबोचा

Crime

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने जुआरियों की बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापामारी कर तीन जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने जुए के अड्डे से लगभग 17 हजार रुपये नकद भी जब्त किए हैं। गुरुवार को रामगढ़ थाने में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन कर उक्त कार्रवाई की जानकारी दी।

प्रसाद ने बताया कि रामगढ़ एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के बगीचा कॉलोनी, दामोदर नदी के किनारे सार्वजनिक स्थान पर कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। वे काफी हो हल्ला मचा रहे हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। सूचना के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने बगीचा कॉलोनी, दामोदर नदी के किनारे घेराबंदी की। छापेमारी के दौरान आठ जुआरी पुलिस को देखते ही झाड़ी और नदी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस इस दौरान तीन जुआरी को पकड़ने में सफल रही। इनमें वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला, घाटोटांड़ निवासी अमित कुमार, कुजू ओपी क्षेत्र के पोचरा गांव निवासी गुड्डू यादव, रामगढ़ दुसाध मोहल्ला निवासी कयूम खान शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब जुआरी वहां से भागे तो वे रुपये, ताश के पत्ते, अपनी मोटरसाइकिल, स्कूटी छोड़ गए थे। पुलिस ने उस जुए के अड्डे से ताश का पत्ता, 17,300 रुपये, एक मोबाइल, स्कूटी (जेएच 24 के 3594), लाल रंग की मोटरसाइकिल एफजेडएस (जेएच 24 एफ 3422), स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जेएच 01 एम 0607), स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जेएच 02 एडब्ल्यू 9344) बरामद किया है।

दामोदर नदी किनारे जुआ का अड्डा लगाता था रामू कसेरा

रामगढ़ शहर के बागीचा कॉलोनी, दामोदर नदी किनारे रामू कसेरा नामक व्यक्ति के जरिये जुए का अड्डा लगाया जा रहा था।यहां हर दिन लाखों रुपये का खेल चल रहा था। सुनसान जंगल में दर्जनों बाइक पर सवार युवा इस अवैध कारोबार में न सिर्फ अपनी दौलत लूटा रहे थे, बल्कि वह अपना भविष्य भी दांव पर लगा रहे थे। लंबे समय से चले आ रहे इस खेल में जीतने और हारने वाले तो कई लोग थे, लेकिन रामू हर खेल का बादशाह था। कोई भी उसे बिना कमीशन दिए जुआ नहीं खेल सकता था। उसका मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ था कि दिन के उजाले में वह पूरा अड्डा लगता था। जुआरियों को बुलाकर वहां शराब परोसता था। नशे में धुत्त युवा अपने जेब से रुपए निकाल कर दांव पर लगाते थे। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, तो उसे भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। लेकिन जुए के अड्डे से वह भागने में सफल रहा। पुलिस उन जुआरियों की भी पहचान करने में जुटी है, जो छापेमारी के दौरान भाग निकले हैं। मोटरसाइकिल से जुआरियों का पता भी पुलिस को मिलेगा, उन सभी पर कार्रवाई होगी।