रामगढ़ शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का हुआ शुभारंभ

360°

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : स्मार्ट मीटर से रीडिंग में होने वाली गड़बड़ी से छुटकारा अब रामगढ़ शहरी क्षेत्र को मिलेगा। विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता अच्छी होगी। साथ ही रोजाना होने वाली बिजली खपत की जानकारी हर उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर के माध्यम से होगी।

इसे लेकर सोमवार को शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम शहर के झंडा चौक से स्मार्ट मीटर लगाने कार्य किया गया। मौके पर सहायक विद्युत अभियंता पुरन राम, कन्या विद्युत अभियंता काली नाथ सिंह मुंडा, सुरेंद्र राम, अरविंद कुमार, मो सलीम, संजय कुमार के साथ-साथ टेक्नो इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड से बबलू कुमार, सुधांशु सूर्या, बिल्डिंग एजेंसी से असादुल्लाह अंसारी आदि शामिल थे।

Spread the love