Eksandeshlive Desk
रामगढ़ : रामगढ़ थाना परिसर से फरार आफताब अंसारी की लाश शनिवार की देर रात रजरप्पा थाना क्षेत्र से बरामद हुई। इस मामले में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई कराई और हिंदू टाइगर फोर्स के नेता राजेश सिन्हा को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले की जांच कर रहे पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने आफताब के परिजनों को बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के लोदरू बेड़ा गांव के समीप दामोदर नदी के किनारे आफताब की लाश फंसी है। संभावना जताई जा रही है कि 24 जुलाई की दोपहर जब वह थाने से फरार हुआ होगा, तो शायद दामोदर नदी पार करने की कोशिश की होगी। इसी दौरान वह नदी में बह गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा। पुलिस ने आंदोलन कर रहे लोगों को रजरप्पा जाने को कहा, ताकि शव को बाहर निकाला जा सके। लाश का पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस रविवार को सदर अस्पताल पहुंची। यहां मेडिकल टीम बनाई गई थी और दंडाधिकारी की नियुक्ति भी हुई थी। एसपी अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के लिए पहुंची मेडिकल टीम ने देखा कि आफताब अंसारी की लाश काफी बुरी अवस्था में है। रामगढ़ सदर अस्पताल में जितनी व्यवस्था है उस आधार पर उसका पोस्टमार्टम हो पाना संभव नहीं है। मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम के लिए आफताब अंसारी की लाश को रिम्स रेफर कर दिया है।
उपद्रवियों ने की सड़क जाम, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े : रामगढ़ थाना से देर रात निकलने के दौरान मौजूद भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई। वे लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थाना चौक पर लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। वहां टायर जला कर सड़क जाम कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने भी डंडे चटकाए और उपद्रवियों को खदेड़ा। इस दौरान रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, सार्जेंट मेजर मंटू यादव सहित कई जवान वहां मुस्तैद रहे। एसपी अजय कुमार ने रविवार को बताया कि इस पूरी घटना को शांत करने की कोशिश की जा रही है। हिंदू टाइगर फोर्स संगठन के नेताओं पर दो प्राथमिकी दर्ज हुई है। पहली प्राथमिकी आफताब अंसारी की पत्नी सालेहा खातून के बयान पर दर्ज हुई है। सालेहा ने बताया है कि उसका पति रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार स्थित आर्सी गारमेंट में काम करता था। 23 जुलाई को उसके पति के विरुद्ध रामगढ़ थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था। उसी दिन लगभग 3:00 बजे एक आई-10 कार से कुछ लोग दुकान में पहुंचे और घुसकर उसके पति के साथ मारपीट की। उसे घसीटते हुए दुकान से बाहर निकाला गया और कई लोगों ने आफताब को बेदर्दी से पीटा। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और उसके पति को थाने ले गई। 24 जुलाई को 11:00 बजे तक उसका पति रामगढ़ थाने परिसर में ही उपस्थित था। जिसका गवाह भुरकुंडा निवासी अरुण गोयल है।
अर्शी गार्मेंट की पार्टनर नेहा सिंह ने दर्ज कराई प्राथमिकी : दूसरी प्राथमिकी अर्शी गार्मेंट की पार्टनर नेहा सिंह ने दर्ज कराई है। भदानी नगर ओपी की लपंगा कॉलोनी की रहने वाली नेहा सिंह ने बताया है कि अफताब अंसारी को हिंदू टाइगर फोर्स के लोगों ने दुकान से निकाल कर बुरी तरह पीटा। जब हमलोग बचाने का प्रयास किये तो वे लोग हमारे साथ भी बतमीजी किए। आफताब के साथ मारपीट करने वालों में से दो लोगों की पहचान भी हुई है जिसमें शहर के दुसाध मोहल्ला निवासी मनीष कुमार पासवान और हेसला गांव निवासी गंगा बेदिया शामिल हैं।
राष्ट्र विरोधी ताकतों को संरक्षण दे रही सरकार : सांसद मनीष जायसवाल
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा से हिंदू नेता राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद भाजपा उबल पड़ी है। रविवार के शाम सांसद मनीष जायसवाल रामगढ़ पहुंचे और उन्होंने राज्य सरकार पर राष्ट्र विरोधी ताकतों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक आदिवासी महिला का सहयोग करना हिंदू नेता राजेश सिन्हा को भारी पड़ गया। उन्होंने एक ऐसे अपराधी को पड़कर पुलिस को सौंपा था, जो आदिवासी महिला का यौन शोषण कर रहा था। उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस की लापरवाही से आरोपित आफताब अंसारी थाने से भागा और दुर्घटना का शिकार हो गया। लेकिन राज्य सरकार के मंत्रियों और सत्ता में शामिल नेताओं ने दबाव बनाकर अनैतिक तरीके से निर्दोष हिंदू नेता को साजिश का शिकार बनाया। रामगढ़ पुलिस ने इस मामले में राजेश सिन्हा पर जो कार्रवाई की, उसकी भाजपा कड़ी भर्त्सना करती है। इस मौके पर बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, रणंजय कुमार, रंजीत पांडे, राजीव जायसवाल, शीतल सिंह, राजू चतुर्वेदी, रंजन फौजी, धनंजय कुमार पुटुस, सरदार अनमोल सिंह, विजय जायसवाल, सूर्यवंश श्रीवास्तव सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।
अपराधियों को पकड़वाना है अपराध तो हम करेंगे रोज : कांग्रेसी नेताओं के जरिये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी की गई थी। सांसद मनीष जायसवाल ने उस टिप्पणी का भी करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि एक आदिवासी महिला के साथ अन्याय हुआ और अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने की थी। सभी भाजपाई और समाजसेवी भी यही काम करते हैं। अगर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करना बड़ा अपराध है, तो ऐसे अपराध हम रोज करेंगे। सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ पुलिस पर आपराधिक मामले को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस आदिवासी महिला ने यौन शोषण करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था, उस मामले में कार्रवाई नहीं हुई। उसे मामले में दो आरोपी थे, जिसमें एक अर्शी गार्मेंट दुकान का मालिक शमीम अंसारी भी था। दूसरा आरोपी आफताब अंसारी था जो दुर्घटना का शिकार हो गया। शमीम अंसारी पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं और प्राथमिक की भी दर्ज हुई है। उसकी गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
सरकार कर रही तुष्टीकरण, विशेष समुदाय के दबाव में हुई राजेश की गिरफ्तारी :विधायक रोशन लाल चौधरी
हिंदू संगठन के नेता राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद रविवार को बड़कागांव भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी ने जोरदार विरोध किया है। वह अपने समर्थकों के साथ भुरकुंडा ओपी पहुंचे जहां राजेश सिन्हा को पुलिस ने हाजत में बंद कर रखा था। विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि झारखंड सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। एक विशेष समुदाय के दबाव में निर्दोष राजेश सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की कार्रवाई बेहद संदेहास्पद है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अभिलंब उन्हें रिहा नहीं करती है, तो वह भी जोरदार आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि एक आदिवासी महिला का यौन शोषण होता है। उसने थाने में प्राथमिक की भी दर्ज कराई। उसके समर्थक थाना परिसर में जिला प्रशासन के खिलाफ ही नारेबाजी करते हैं। खुद को आदिवासी की सरकार बताने वाली हेमंत सोरेन की सरकार में ही आदिवासी महिला को न्याय न दिलाकर, उल्टा निर्दोष लोगों पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर गलत तरीके से रामगढ़ पुलिस दबाव में आकर काम कर रही है।