रामलखन मेहता ने जीवन का संपूर्ण समय समाज को समर्पित किया – बीपी मेहता

360° Ek Sandesh Live

क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी रामलखन मेहता की प्रथम पुण्य तिथि मनी

Reporter Bhashkar

इचाक/हजारीबाग : प्रखंड के मंगूरा गांव निवासी और क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी स्व रामलखन मेहता की प्रथम पुण्य तिथि मंगूरा स्थित पैतृक आवास में मनाई गई। आचार्य श्रीनिवास पाण्डेय ने विधि विधान से उनके पुत्रों द्वारा पिंड दान करवाया। उसके बाद एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हजारीबाग के पूर्व सांसद बीपी मेहता ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व रामलखन मेहता अपने जीवन का 80 प्रतिशत समय समाज के लिए न्योक्षावर किया है। वह समाज में समाधान का हिस्सा बन कर रहे। कभी समस्या नहीं बना। आज वह हमलोगों के बीच नहीं रहे पर उनके द्वारा किए गए कार्य यादगार के रूप में अमर रहेगा। उनके पुत्रों को उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की जरूरत है समाज में अपना पहचान अलग बनाए। श्रद्धांजलि देने वालों में पत्नी शांति देवी, प्रदेश कांग्रेस नेत्री रेणु देवी, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, जिप सदस्य प्रतिनिधि अशोक मेहता, बीरबल मेहता, झामुमो नेता राजेश मेहता, राजेंद्र मेहता, कैलाश मेहता, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा, दयानंद कुमार, समाजसेवी नागेश्वर मेहता, पंसस प्रतिनिधि छोटन महतो, महेश मेहता, सुनील मेहता, कैलाश मेहता, बालेश्वर मेहता, रीतलाल साव, नरेश साव, सेवा निवृत शिक्षक बलदेव मेहता, मुंशी मेहता, लक्ष्मण किशोर मेहता, भाई चतुर्गुण मेहता, पुत्री मंजू देवी, आशा देवी, पुत्र राजकुमार मेहता, प्रकाश मेहता, सिकंदर मेहता, सुबोध मेहता, मुंद्रिका मेहता,अजय सिंह, राजेंद्र मेहता, गणेश पाण्डेय, नकुल पांडेय, विवेकानन्द पाण्डेय, डॉ उपेन्द्र कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

Spread the love